राज्यपाल श्री लालजी टंडन की पहल पर 4 हजार 428 शिक्षण संस्थाओं में आयोजित गाँधी जी की पुस्तक के वाचन कार्यक्रम में 5 लाख 48 हजार 506 विद्यार्थियों ने गांधी साहित्य का अध्ययन किया है। प्रदेश भर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 4 लाख 40 हजार 77 बच्चों ने सम्पूर्ण पुस्तक 'हिन्द स्वराज' का अध्ययन किया है। प्रदेश के 600 विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एक लाख 8 हजार 429 छात्र-छात्राओं ने गांधी साहित्य का अध्ययन किया है। प्रदेश के 3 हजार 828 स्कूलों में पिछले 25 सितम्बर से दो अक्टूबर तक गांधी जी की पुस्तक 'हिन्द स्वराज' के सामूहिक वाचन कार्यक्रम आयोजित किये थे। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने गांधी जयंती के 150वें वर्ष के अवसर पर प्रदेश के विद्यालयों में पुस्तक 'हिन्द स्वराज' के सामूहिक वाचन के निर्देश दिये थे।
राज्यपाल की पहल पर 4,428 शिक्षण संस्थाओं में गाँधी साहित्य वाचन